¡Sorpréndeme!

आटा, दाल और चावल.... जानें पिछले 10 सालों में कितनी बढ़ी ग्रॉसरी की कीमत | Inflation Rate India

2022-05-12 4 Dailymotion

Inflation Rate India: इन दिनों खाने-पीने की चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं... भारतीय बाजार में इन दिनों आटा, चावल , दाल और तेल जैसी चीजों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं......ये हर किसी के लिए यह बेहद जरुरी हो जाता है जानना कि बढ़ती कीमतों की पीछे आखिर वजह क्या है.... कुछ समय तक सरकार फ्री राशन (Free Rashan) देकर लोगों को महंगाई से राहत दे रही थी... तो अब वह भी इस पर रोक लगाने जा रही है.... पिछले दिनों खबर थी कि किसान निधि और यूपी में फ्री राशन लेने वालों फर्जी लोगों पर अब सरकार कार्रवाई करने जा रही है... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में ग्रॉसरी की कीमत क्यों बढ़ रही हैं और आज से दस साल पहले इसकी कीमत क्या थी....